Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 00:48

कोलकाता : मुंबई इंडियन्स ने दूसरे क्वालीफायर में आज यहां राजस्थान रायल्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल छह के फाइनल में जगह बनायी। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल ने कप्तान राहुल द्रविड़ के 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। द्रविड़ ने 37 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाए।
मुंबई इंडियंस के स्पींन गेंदबाज हरभजन सिंह (23/3) और केरोन पोलार्ड (6/2) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद राजस्थान रॉयल ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। इसमें दिशांत याज्ञनिक की भी अहम भूमिका रही जो 17 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाज लौटे। इसके अलावा अजिंक्य रहाने (21) और स्टूवेर्ट बिन्नी (27) की भी अहम भूमिका रही।
राजस्थान को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाने वाले ब्रायड हौज ने भी नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। बिन्नी ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। यह मुकाबला तय करेगा कि कौन सी टीम 26 मई को इसी मैदान पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी और कौन घर का रास्ता नापेगी।
राजस्थान ने स्पॉट फिक्सिंग के 'भूत' से पल्ला झाड़ते हुए बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए एकमात्र एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पराजित किया था। दूसरी ओर, मुम्बई इंडियंस को कोटला में ही खेले गए पहले क्वालीफायर में सुपर किंग्स के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 21:00