आईपीएल-6: रोचक होगी रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत

आईपीएल-6: रोचक होगी रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत

आईपीएल-6: रोचक होगी रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंतजयपुर : राजस्थान रॉयल्स टीम अपने घरेलू सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 40वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु से भिड़ेगी। आईपीएल के पहले संस्करण में सबको चौंकाते हुए खिताबी जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम इस साल शीर्ष टीमों में चल रही रॉयल चैलेंजर्स से पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी।

दोनों टीमें इस साल एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं और 20 अप्रैल को बेंगलुरू में हुए उस मुकाबले में मेजबान टीम के हाथों राजस्थान रॉयल्स को मात खानी पड़ी थी। बीते मुकाबले में रवि रामपाल, रुद्र प्रताप सिंह और विनय कुमार की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान रॉयल्स टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवरों में 117 रनों पर सिमट गई थी और क्रिस गेल (नाबाद 49) की शानदार पारी की बदौलत मेजबान टीम ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया था।

उस मैच के बाद से हालात बदले हैं। रॉयल चैलेंजर्स मजबूत हुई है तो राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मैच में जहां सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह पराजित किया वहीं अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स को मुम्बई इंडियंस के हाथों मात खानी पड़ी। इस लीग की यही खासियत है। यहां हर टीम के लिए हर दिन एक सा नहीं होता। कोई टीम कभी-कभी चमकती है तो कोई लगातार चमकती रहती है और कोई ऐसी भी होती है, जो कभी चमकती ही नहीं। राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम है जो लगातार नहीं चमकती लेकिन जब भी चमकती है तो दूसरों की चमक फिकी कर देती है।

यही कारण है कि यह टीम आठ मैचों मे से पांच जीतकर तालिका में तीसरे क्रम पर है। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि राजस्थान रॉयल्स सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स पर भारी पड़ेंगे। इसके लिए तो सोमवारके खेल का ही इंतजार करना होगा क्योंकि खेल के इस फॉर्मेट में वही सिकंदर होता है जो मैच के दिन चमकता है। क्रिस गेल की नाकामी शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स को भारी पड़ी और शेन वॉटसन की कामयाबी से उसी दिन राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी जीत हासिल की।

हर टीम में दो या तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं और ऐसे खिलाड़ियों की न तो राजस्थान रॉयल्स में कमी है और न ही रॉयल चैलेंजर्स में। अब देखना यह है कि सोमवार को कौन चमकाता है और किसकी नाकामी किस टीम को महंगी पड़ती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 09:33

comments powered by Disqus