Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 20:05

नई दिल्ली : उमेश यादव की घातक गेंदबाजी और डेविड वार्नर की रणनीतिक पारी पर आखिर में राहुल द्रविड़ का अर्धशतक और केवोन कूपर का आखिरी ओवर भारी पड़ गया जिससे राजस्थान रायल्स ने शनिवार को यहां आईपीएल छह के रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच रन से हराकर फिरोजशाह कोटला पर अपनी पहली जीत दर्ज की।
द्रविड़ ने 51 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाये। इस बीच उन्होंने अंजिक्य रहाणे (24 गेंद पर 28 ) के साथ दूसरे विकेट के लिये 65 और स्टुअर्ट बिन्नी (20 गेंद पर 40) के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की। इससे रायल्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 165 रन बनाये।
वार्नर ने रक्षण और आक्रमण की अच्छी मिसाल पेश करके 56 गेंद पर 77 रन बनाये लेकिन वह आखिर तक क्रीज पर नहीं टिक पाये। उनका 19वें ओवर में रन आउट होना डेयरडेविल्स को महंगा पड़ा। इसके बाद कूपर ने आखिरी ओवर में मैच का पूरा पासा पलट दिया। इस ओवर में डेयरडेविल्स को नौ रन की दरकार थी लेकिन कूपर ने केवल तीन रन दिये और इस बीच दो विकेट निकाले।
डेयरडेविल्स आखिर में छह विकेट पर 160 रन ही बना पाया। रायल्स की यह कोटला में चौथे मैच में पहली जीत है। डेयरडेविल्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे उदघाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी हार झेलनी पड़ी थी। कूपर ने कुल 30 रन देकर तीन विकेट लिये जो यादव के 24 रन देकर चार विकेट पर भारी पड़ गये।
रायल्स ने यदि आखिरी दो ओवर में छह रन के एवज में चार विकेट नहीं गंवाये होते तो उसका जीत का अंतर अधिक होता। इन दो ओवरों में यादव और नेहरा ने दो-दो विकेट निकाले थे।
इससे पहले वार्नर जब दो रन पर थे तब द्रविड़ ने श्रीसंत की गेंद पर उनका मुश्किल कैच छोड़ा जिससे वह चोटिल भी हो गये थे। द्रविड़ की अनुपस्थिति में ब्रैड हाज ने रायल्स की कप्तानी की। फार्म में वापसी की कवायदों में लगे इस आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर कप्तान माहेला जयवर्धने के साथ पारी संवारने की कोशिश की।
इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये अभी 43 रन ही जोड़े थे कि रहाणे ने बैकवर्ड प्वाइंट पर अपनी दायीं तरफ डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लपककर जयवर्धने (16 गेंद पर 19 रन) की पारी का अंत कर दिया।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिस गेल ने जिस तरह से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ विकेट बचाकर आक्रमण करने की रणनीति अपनायी थी, वार्नर भी आज उन्हीं के नक्शेकदम पर चले। उन्होंने केवल ढीली गेंदों का इंतजार किया तथा 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका सबसे धीमा पचासा है। लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर पवेलियन के नीचे लगाया गया उनका छक्का वास्तव में दर्शनीय था।
वार्नर और मनप्रीत जुनेजा (20 ) तीसरे विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी करने के बाद चार गेंद के अंदर पवेलियन लौट गये। जब वार्नर रन आउट हुए तब दिल्ली को नौ गेंद पर 13 रन चाहिए थे। लेकिन उसके बाद एकदम से पासा पलट गया और रायल्स ने डेयरडेविल्स से जीत छीन ली।
द्रविड़ की शैली को देखकर किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि वह एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। रहाणे ने इस बीच आंद्रे रसेल की दो गेंदों पर खूबसूरत टाइमिंग से चौके जड़कर पिछले साल की अपनी फार्म के दर्शन कराये। बायें हाथ के स्पिनर नदीम ने फिर से प्रभावित किया। रहाणे को उन्होंने आगे बढ़कर खेलने के लिये ललचाया और फिर फालोथ्रू में तेज शाट को कैच में बदलकर रायल्स को दूसरा झटका दिया।
रसेल के अगले ओवर में द्रविड़ को दो जीवनदान मिले। पहली बार स्वयं गेंदबाज ने कैच छोड़ा जबकि दूसरी बार वार्नर ने लांग आन पर न सिर्फ कैच टपकाया बल्कि गेंद को छह रन के लिये भी जाने दिया।
घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बिन्नी ने इसके बाद लंबे शाट का आनंद उठाने वाले दर्शकों को रोमांचित किया। उन्होंने योहान बोथा पर पहले स्लाग स्वीप से मिडविकेट और फिर लांग आफ पर छक्के जमाये। इस ओवर में 19 रन गये।
इस बीच द्रविड़ ने आईपीएल में अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। बिन्नी ने आशीष नेहरा की गेंद भी बेहतर टाइमिंग के साथ लांग आन पर छह रन के लिये भेजी, लेकिन यादव ने अपने दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर उनके दो स्टंप नीचे लुढका दिये। बिन्नी तब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा चुके थे। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाये। यादव और नेहरा ने इसके बाद अपने ओवरों में लगातार गेंदों पर विकेट लिये। यादव के पास अब अगले मैच में हैट्रिक का मौका रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 20:05