Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 10:19

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में ग्रुप चरण के आखिरी दौर तक अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुकीं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अब एक दूसरे की श्रेष्ठता की परीक्षा लेंगी।
आईपीएल-6 के 66वें मुकाबले में बुधवार को जब मुंबई अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर राजस्थान से भिड़ेगी तो उसका प्रयास अपनी शीर्ष स्थिति को कायम रखते हुए राजस्थान पर मानसिक बढ़त हासिल करना होगा, क्योंकि हो सकता है कि प्लेऑफ मुकाबलों में उसे राजस्थान का दोबारा सामना करना पड़े।
ऐसे में जो भी टीम आज जीत हासिल करती है, उसे एक तरह की मानसिक बढ़त हासिल हो जाएगी। जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आती जा रही हैं। अपने पिछले मुकाबलों में मुम्बई ने सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी से पार पाते हुए किरन पोलार्ड की धुआंधार पारी की बदौलत जहां जीत को हार के मुंह में से खींच निकाला तो दूसरी तरफ राजस्थान ने शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शेन वाटसन की आतिशी पारी की बदौलत जीत दर्ज की।
हालांकि दोनों ही टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है, लेकिन शीर्ष पर बने रहने की लड़ाई तेज हो चुकी है। दोनों ही टीमों के 14-14 मैचों में 20 अंक हैं। सुपर किंग्स के भी इतने ही मैचों में 20 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुम्बई शीर्ष पर है और सुपर किंग्स दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर हैं। अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रही दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के बेहद रोचक होने की उम्मीद है। राजस्थान जहां पोलार्ड, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना चाहेगा वहीं मुम्बई भी वाटसन पर लगाम कसना चाहेगी।
गेंदबाजी में भी दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबरी का ही है। मुम्बई के गेंदबाज मिशेल जॉनसन 20 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जहां चौथे स्थान पर हैं वहीं राजस्थान के जेम्स फॉकनर 19 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। फॉकनर ने इस आईपीएल में एक पारी में पांच विकेट लेकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स को हराकर मुम्बई का हौसला बुलंद है और वह राजस्थान से आईपीएल-6 में 17 अप्रैल को पहले मिली हार का बदला चुकाना चाहेगा। उस मैच में मुम्बई की बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही थी और राजस्थान से मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई की पूरी टीम 92 रन पर धराशायी हो गई थी।
मुम्बई के लिए हालांकि सचिन की कलाई में पिछले मैच में आई परेशानी चिंता का सबब हो सकती है। पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ 38 रन पर खेल रहे सचिन को कलाई में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा था। कुल मिलाकर बुधवार को वानखेड़े में होने वाले इस मैच के कांटे का होने के पूरे आसार हैं तथा खेल प्रशंसकों को एक बेहतरीन मैच का अवसर मुहैया कराने वाला हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 10:19