आईपीएल-6: सनराइजर्स के सामने 181 रनों की चुनौती

आईपीएल-6: सनराइजर्स के सामने 181 रनों की चुनौती

आईपीएल-6: सनराइजर्स के सामने 181 रनों की चुनौतीकोलकाता : कप्तान गौतम गम्भीर (53) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (अईपीएल) के छठे संस्करण के 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइर्ड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 180 रन बनाए। गम्भीर के अलावा जैक्स कैलिस ने 41, मानविंदर बिसला ने 28 और इयोन मोर्गन ने 47 रनों का योगदान दिया।

गम्भीर ने मानविंदर बिसला (28) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। बिसला का विकेट युवा गेंदबाज करण शर्मा ने लिया। बिसला ने 24 गेंदों पर पांच चौके लगाए। गम्भीर का विकेट 102 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्होंने अपनी 45 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। गम्भीर और कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।

गम्भीर को आशीष रेड्डी ने बोल्ड किया। इसके बाद कैलिस और मोर्गन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए मात्र 30 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की। मोर्गन एक बेहतरीन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 169 रनों के कुल योग पर वह रन आउट हो गए। मोर्गन को डेल स्टेन ने रन आउट किया। मोर्गन ने अपनी 21 गेदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

पारी की आखिरी गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में कैलिस भी रन आउट हो गए। कैलिस ने अपनी 27 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। यूसुफ पठान तीन रन पर नाबाद रहे। सनराइजर्स की ओर से करण शर्मा और आशीष को एक-एक विकेट मिला। उल्लेखनीय है कि नाइट राइडर्स ने इस मैच के लिए रेयान मैक्लॉरेन के स्थान पर सचित्रा सेनानायके को मौका दिया है जबकि सनराइजर्स ने आनंद राजन के स्थान पर करण को अंतिम-11 में शामिल किया।

नाइट राइडर्स ने इस संस्करण में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। दो में उसे हार और एक बार जीत नसीब हुई है। नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था, जिसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर, अपनी गेंदबाजी के दम पर लीग चरण में उम्दा प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे जीत और एक में हार नसीब हुई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 18:10

comments powered by Disqus