Last Updated: Friday, April 12, 2013, 21:50

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 14वें और चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतने के बाद डेयरडेविल्स टीम अपने तीन दिग्गजों-डेविड वार्नर, वीरेंद्र सहवाग और कप्तान माहेला जयवर्धने की नाकामी के कारण निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
केदार जाधव ने सबसे अधिक नाबाद 30 रन बनाए जबकि इरफान पठान ने 23 रनों का योगदान दिया।
मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सबसे पहले वार्नर (0) विदा हुए। सनराइजर्स के दक्षिण अफ्रीकी एक्सप्रेस डेल स्टेन ने पारी की चौथी गेंद पर ही वार्नर को पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद लगा कि आईपीएल-6 में पहली बार खेल रहे सहवाग (12) और जयवर्धने (12) इस नुकसान की भरपाई कर देंगे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े लेकिन इशांत शर्मा ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर जयवर्धने और चौथी गेंद पर सहवाग को चलता कर यह साबित किया कि दिल्ली के दबंग अब सहवाग नहीं बल्कि वह हैं।
सहवाग ने 10 गेंदों पर दो चौके लगाए जबकि कप्तान 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर आउट हुए। इसके बाद जोहान बोथा (9) और मनप्रीत जुनेजा (15) ने स्कोर को 44 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसी योग पर आनंद राजन ने को आउट कर दिल्ली को चौथा झटका दिया।
जुनेजा और इरफान ने पांचवें विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी कर स्थिति को सम्भालने की कोशिश की लेकिन 65 रनों के कुल योग पर अमित मिश्रा ने जुनेजा को कैमरन व्हाइट के हाथों कैच करा दिया। जुनेजा ने 22 गेंदों का सामना किया।
पठान और जाधव पर अब टीम का कुल योग 100 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने इसके लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन 95 के कुल योग पर पठान आउट हो गए।
दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। पठान ने 30 गेंदों पर एक चौका लगाया। थिसिरा परेरा ने पठान को हनुमा विहारी के हाथों कैच कराया। इसके बाद परेरा ने 96 के कुल योग पर मोर्ने मोर्कल (0) को आउट कर दिया।
रही-सही कसर स्टेन ने पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर शहजाद नदीम (0) को बोल्ड करके पूरी कर दी। यह विकेट 98 के कुल योग पर गिरा। स्टेन ने आईपीएल-6 का अब तक की सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर दो विकेट लिए।
इसके बाद हालांकि जाधव और यादव ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और अंतिम विकेट के लिए 16 रन जोड़े। जाधव ने 20 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। सनराइजर्स की ओर से इशांत, परेरा और स्टेन ने दो-दो विकेट लिए जबकि राजन और मिश्रा को एक-एक सफलता मिली।
हार की हैट्रिक झेल चुकी दिल्ली की टीम अपने घर में हर हाल में जीत दर्ज कर अपना खाता खोलना चाहेगी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हर हाल में अपना जीत अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।
दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी। दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोटला में ही उसे हार का स्वाद चखाया था।तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने उसे पटखनी दी थी। हैदराबाद को शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत के बाद तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 19:59