Last Updated: Monday, April 8, 2013, 00:10

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ।
निर्धारित 20 ओवरों में सनराइजर्स ने हनुमा विहारी (44) की जुझारू पारी की बदौलत सात विकेट पर 130 रन बनाए। वह एक रन के अंतर से जीत से चूक गई। बैंगलोर ने भी आठ विकेट पर 130 रन ही बनाए थे। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए निकालने का फैसला किया गया।
बैंगलोर के गेंदबाज विनय कुमार द्वारा फेंके गए सुपर ओवर में सनराइजर्स के बल्लेबाज कैमरन व्हाइट और थिसिरा परेरा ने 20 रन बटोरे। इसमें व्हाइट ने दो छक्कों की मदद से 18 रन जुटाए जबकि परेरा ने दो रन बनाए।
सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी डेल स्टेन ने सम्भाली जबकि बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों बल्लेबाज हालांकि स्टेन के इस ओवर में 15 रन ही बटोर सके। गेल ने इस ओवर में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए जबकि बाकी के रन कप्तान ने बटोरे।
आईपीएल के इस संस्करण में सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बैंगलोर की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स ने जहां अपने पहले मैच में पुणे वॉरियर्स को 22 रनों से मात देकर लीग में पदार्पण किया था। वहीं, बैंगलोर ने रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दो रनों से हराया था।
बहरहाल, विहारी की बेहतरीन बल्लेबाजी और इशांत शर्मा (27/3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद अपनी दूसरी जीत के काफी करीब था लेकिन अंतिम ओवर में उसके बल्लेबाज सात रन नहीं बना सके।
विनय कुमार द्वारा फेंके गए उस ओवर में सनराइजर्स ने आशीष रेड्डी (14) का विकेट गंवा और छह रन बनाए। विहारी को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह लेग बाई के तौर पर एक रन ही बना सके।
हनुमा ने अपनी 46 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। गेंदबाजी करते हुए हनुमा ने क्रिस गेल का विकेट लिया था। यह विकेट सनराइजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ था क्योंकि इसी के दम पर उसने बैंगलोर को कम स्कोर पर रोक दिया था।
सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (2) का विकेट चार रनों के कुल योग पर गिरा। उन्हें मोएसिस हेनरिक्स ने विकेट के पीछे अरुण कार्तिक हाथों कैच कराया।
कैमरन व्हाइट (5) 20 रनों के कुल योग पर आउट हुए। व्हाइट का विकेट भी हेनरिक्स ने लिया। नौ गेंदो पर एक चौका लगाने वाले व्हाइट का कैच मुथैय मुरलीधरन ने लिया।
अक्षत रेड्डी (23) ने खुलकर हाथ दिखाए लेकिन 48 रनों के कुल योग पर मुरलीधरन ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। रेड्डी ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए। रेड्डी की विदाई के बाद विहारी और कप्तान कुमार संगकारा (16) से अच्छी साझदारी की उम्मीद थी।
यह जोड़ी 33 रन जोड़कर इस बात को सच साबित करती दिख रही थी लेकिन 81 रन के कुल योग पर जयदेव उनादकत ने संगकारा को विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
बड़े शॉट्स लगाने के लि मशहूर थिसिरा परेरा (7) इसके बाद विकेट पर आए लेकिन उनादकत ने उन्हें भी टिकने नहीं दिया और 98 रनों के कुल योग पर पवेलियन की राह दिखाकर अपनी टीम का काम आसान किया। परेरा ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
परेरा की विदाई के बाद मानो बैंगलोर की टीम पावरचार्ज हो गई। विनय कुमार ने तेजी दिखाते हुए कार्तिक की मदद से अमित मिश्रा (0) को रन आउट करके अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई।
बैंगलोर की ओर से हेनरिक्स और उनादकत ने दो-दो विकेट लिए जबकि विनय और मुरलीधरन को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 46 और मोएसिस हेनरिक्स ने 44 रनों का योगदान दिया।
बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और कप्तान कोहली हेनरिक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू भी नहीं सका। कोहली ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का जड़ा जबकि हेनरिक्स ने 40 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। डेन क्रिस्टियन के स्थान पर हेनरिक्स को इस मैच के लिए टीम में जगह दी गई थी।
पिछले मैच के हीरो रहे क्रिस गेल केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। गेल को स्पिन गेंदबाज हनुमा विहारी ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया। 22 रनों के कुल योग पर तिलकरत्ने दिलशान (6) को ईशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
बैंगलोर को करुण नायर (9) के रूप में 42 रनों के कुल योग पर तीसरा झटका लगा। ईशांत शर्मा की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया और लगातार क्रम पर विकेट चटकाते रहे।
बैंगलोर का चौथा विकेट 14वें ओवर में, पांचवां विकेट 17वें ओवर में, छठा विकेट 18वें ओवर में तथा आखिरी ओवर में सातवां और आठवां, दो विकेट गिरे। इस तरह बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया।
हैदराबाद की तरफ से शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर बैंगलोर के तीन बल्लेबाजों को चलता किया। शर्मा के अलावा स्पिनर अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी से बैंगलोर के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया तथा चार ओवरों में मात्र 3.75 के औसत से 15 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 00:10