आईपीएल-6: सुपर किंग्स ने KKR को 4 विकेट से हराया

आईपीएल-6: सुपर किंग्स ने KKR को 4 विकेट से हराया

आईपीएल-6: सुपर किंग्स ने KKR को 4 विकेट से हराया कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 120 रनों के लक्ष्य को सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सुपर किंग्स की ओर माइकल हसी ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ 36 रनों की पारी खेली। जडेजा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और तीन चौके जड़े।

नाइट राइडर्स की ओर से युसुफ पठान और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सभी को चौंकाते हुए माइकल हसी के साथ रविचंद्रन अश्विन (11) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा। लेकिन अश्विन कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सके। 24 रनों के कुल योग पर अश्विन सुनील नरेन का शिकार बने।

अश्विन के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए मुरली विजय (02) 31 रनों के कुल योग पर पगबाधा करार दिए गए। उन्हें सेनानायके ने आउट किया। 40 रनों के कुल योग पर सुपर किंग्स को तीसरा झटका लगा। सुरेश रैना सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 54 रनों के कुल योग पर महेंद्र सिंह धोनी के रूप में सुपर किंग्स को चौथा झटका लगा।

सुपर किंग्स ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन हसी ने एक छोर को मजबूती से थामे रखा। 71 रनों के कुल योग पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 6 रन बनाकर चलते बने। यह सुपर किंग्स का पांचवां विकेट था। हसी के रूप में सुपर किंग्स का छठा विकेट 89 रन पर गिरा। हसी ने 51 गेंदों का सामना किया और दो चौके और एक छक्का लगाया।

सुपर किंग्स को अंतिम चार ओवरों में जीत के लिए 40 रन बनाने थे। जिसके बाद 17वें ओवर में जडेजा ने बालाजी के ओवर में 13 रन बटोरे। इसके अगले ओवर में नरेन ने 10 रन लुटाए। अंतिम 12 गेंदों में सुपर किंग्स को 17 रन बनाने थे। जडेजा और और ड्वेन ब्रावो ने मिलकर कैलिस द्वारा किए गए इस ओवर में 13 रन हासिल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। अंत में जडेजा ने छक्के के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए।

नाइट राइडर्स की ओर से यूसुफ पठान और कप्तान गौतम गंभीर ने 25-25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा देवव्रत दास ने 19 रनों का योगदान दिया। सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो सफलताएं हासिल की।

नाइट राइडर्स को मनविंदर बिसला की जगह पारी की शुरुआत करने आए यूसुफ पठान और कप्तान गौतम गंभीर ने बेहतर शुरुआत दी। दोनों ने पहले पांच ओवर में 46 रन जोड़े। अब तक बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके पठान ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। 46 रनों के कुल योग पर माइकल हसी ने सीमा रेखा पर गंभीर का शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। गंभीर ने 19 गेंदों में पांच चौके जड़े।

गंभीर के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए जैक्स कैलिस बगैर खाता खोले रन आउट हो गए। उन्हें बद्रीनाथ ने रनआउट किया। 50 रनों के कुल योग पर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे इयान मोर्गन दो रन बनाकर चलते बने।

नाइट राइडर्स को 54 रनों के योग पर करारा झटका लगा। बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे पठान दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। पठान ने 22 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने चार चौके भी जड़े। अच्छी शुरुआत के बावजूद नाइट राइडर्स ने महज 10 रनों के भीतर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवाए।

पांचवें विकेट के लिए मनोज तिवारी और दास ने अपनी टीम के लिए 27 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन दास 82 रनों के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा हो गए। दास ने 15 गेंदों का सामना किया और दो छक्के जड़े। इसके बाद एक बार फिर से नाइट राइडर्स की पारी लड़खड़ा गई।

नाइट राइडर्स ने 100 रनों के अंदर ही अपने आठ बल्लेबाज गंवा दिए। अंत में सुनील नरेन ने रवींद्र जडेजा के एक ओवर में दो छक्के जड़कर अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 19:53

comments powered by Disqus