Last Updated: Monday, May 27, 2013, 14:13
कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने रविवार रात महानगर के दो इलाकों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर क्रिकेट सट्टेबाजों के दो गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की कार्रवाई के समय ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के अंतिम मुकाबले का मैच जारी था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और खुफिया विभाग ने एक संयुक्त अभियान में कोलकाता के बागुइती और बड़ाबाजार इलाकों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बागुइती से पवन अग्रवाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लैपटॉप और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए। बड़ाबाजार से आदित्य दमानी और राज शर्मा को हिरासत में लिया गया। उनके पास से तीन लैपटॉप और कुछ नकदी जब्त किए गए।
इससे पहले कोलकाता से तथाकथित सटोरिए फिल्म निर्माता अजीत सुरेखा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही शहर पर नजर रखी जा रही है। एसटीएफ और खुफिया विभाग ने एक संयुक्त अभियान में सुरेखा और उसके नौ सहयोगियों को उत्तरी कोलकाता के उलटाडेंगा इलाके में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया था। शुरुआती छानबीन में उनके द्वारा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक मैच में सट्टा लगाने की बात सामने आई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 14:13