Last Updated: Monday, August 5, 2013, 18:15
नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक और सट्टेबाज गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह अबतक की 30 वीं गिरफ्तारी है।
विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) एस एन श्रीवास्तव ने कहा, ‘चंद्रेश चैन उर्फ जूपिटर को कल सुबह जयपुर से गिरफ्तार किया गया। उसे शाम को दिल्ली में अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में यह 30 वीं गिरफ्तारी है।’
दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में हाल ही में दायर आरोपपत्र में अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम लिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने 6000 पृष्ठों के आरोपपत्र में अन्य 39 आरोपियों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों-एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के भी नाम लिए है। आईपीएल छह के दौरान यह घोटाला सामने आया था।
जूपिटर से पहले गिरफ्तार 29 लोगों में से 21 जमानत पर हैं जिनमें श्रीसंत और चव्हाण भी शामिल हैं। चंदीला समेत आठ लोग अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। श्रीसंत, चव्हाण और चंदीला को दिल्ली पुलिस ने 16 मई को मुम्बई से गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 18:15