Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 21:22
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में समानता के आधार पर दो और आरोपियों को मंगलवार को जमानत दे दी। अदालत ने कल क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 16 अन्य को जमानत दी थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना ने सट्टेबाजों राकेश उर्फ रॉकी और अमित कुमार सिंह को 50 हजार रूपये का निजी मुचलका और उतनी ही रकम की जमानत राशि भरने के बाद रिहा करने का निर्देश दिया।
अदालत ने कहा, ‘18 अन्य सह आरोपियों को जमानत दी गई है। तथ्यों और परिस्थितियों, आरोपों की प्रकृति और आवेदकों, आरोपियों अमित कुमार सिंह और राकेश उर्फ रॉकी की भूमिका पर गौर करते हुए उनकी जमानत याचिका स्वीकार की जाती है।’
अदालत ने दो क्रिकेटरों के अतिरिक्त कल 18 आरोपियों को जमानत दी थी। अदालत ने कहा कि फिलहाल इस बात को मानने का कोई कारण नहीं है कि आरोपी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत दोषी हैं। इसलिए उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता।
दोनों की जमानत याचिका को मंजूर करते हुए अदालत ने यह शर्त लगाई है कि ‘वे प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर मामले के तथ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति को कोई प्रलोभन, धमकी नहीं देंगे या वादा नहीं करेंगे ताकि अदालत या जांच एजेंसी को इस तरह के तथ्यों का खुलासा करने से उन्हें रोका जा सके।’
अदालत ने उनसे अपना पासपोर्ट सौंपने और देश छोड़कर नहीं जाने को भी कहा।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी खिलाड़ियों चव्हाण और अजीत चंदीला समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 21:22