आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : असद रऊफ को मिले थे सट्टेबाजों से महंगे तोहफे

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : असद रऊफ को मिले थे सट्टेबाजों से महंगे तोहफे

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : असद रऊफ को मिले थे सट्टेबाजों से महंगे तोहफेज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : आईपीएल-6 में अंपायरिंग कर रहे पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ फोन पर किसी से कह रहे हैं, `तुम्हें पता है ना कि मेरा जन्मदिन आ रहा है?` दूसरी तरफ फिल्म और टीवी कलाकार विंदू दारा सिंह ने रऊफ को जवाब दिया, `असद भाई चिंता मत कीजिए। हम आपका पूरा ख्याल रखेंगे। मैं यह मेसेज पवन भाई तक पहुंचा दूंगा।` इसके बाद जयपुर का सट्टेबाज पवन ने विंदू दारा सिंह को फोन कर कहा, `मैं असद के लिए 6 लाख की घड़ी और एक सोने की चेन प्रेम तनेजा के हाथों दिल्ली भेज रहा हूं। प्लीज असद को बोलिए कि वह ये सामान दिल्ली से ले लें।`

एक अंग्रेजी दैनिक में छपे इस बातचीत की स्क्रिप्ट से इस बात के स्पष्ट प्रमाण मिलते हैं कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद तुरंत ही भारत से भाग खड़े होने वाले पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ बुकियों के संपर्क में थे। पुलिस सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी दैनिक से साझा किए गए विंदू दारा सिंह के तीन मोबाइल फोनों की टैपिंग की बातचीत के डिटेल से यह बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार एक और बातचीत के दौरान रऊफ को यह कहते हुए भी सुना गया कि पवन गिफ्ट के साथ-साथ उनके बिल भी भेजे नहीं तो वह (रऊफ) कस्टम की परेशानियों में पड़ सकते हैं।

बाद में रऊफ के लिए भेजे गए दो गिफ्ट और उसके बिल के पार्सल अब मुंबई क्राइम ब्रांच के कब्जे में हैं। मई में क्राइम ब्रांच ने प्रेम तनेजा द्वारा रऊफ को भेजे गए कीमती जूतों और कपड़ों के दो पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो सेक्शन से सीज कर दिए थे। स्पॉट फिक्सिंग मामले में खुद को फंसता देख विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन पहले ही 22 मई को रऊफ बिना इन सामानों को लिए ही भारत छोड़कर भाग गए।

विंदू पर इस बात का भी आरोप है कि उसने फिक्सिंग में नाम आने के बाद इन दोनों बुकी भाइयों पवन और संजय छाबड़ा को देश छोड़कर भागने में मदद की। बुधवार को क्राइम ब्रांच ने इन दोनों भाइयों द्वारा दायर अग्रिम जमानत की अर्जी का विरोध किया। हालांकि बाद में कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जुलाई तक स्थागित कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, `ये दोनों सट्टेबाज पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ के संपर्क में थे और रऊफ के शॉपिंग बिल की पेमेंट भी की। साथ ही ये दोनों श्रीलंका प्रीमियर लीग में भी बेनामी स्टेक होल्डर हैं।` पुलिस के अनुसार विंदू दारा सिंह द्वारा सुपर बुकी रमेश व्यास के ठिकानों पर छापेमारी के बारे में अलर्ट कर दिए जाने के बाद ये दोनों दुबई भाग गए थे।

First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:18

comments powered by Disqus