आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग: दाऊद, श्रीसंत के खिलाफ आरोपपत्र| IPL spot-fixing:

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग: दाऊद, श्रीसंत के खिलाफ आरोपपत्र

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग: दाऊद, श्रीसंत के खिलाफ आरोपपत्रनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में मंगलवार को यहां एक अदालत में अपना आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम, उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील और एस श्रीसंत समेत कुछ क्रिकेटरों के नाम आरोपियों के तौर पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन राहुल द्रविड़ को गवाह बनाया गया है।

इनके साथ अन्य आरोपियों में राजस्थान रॉयल्स के संदिग्ध खिलाड़ी अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला, सट्टेबाज अश्विनी अग्रवाल, रमेश व्यास, दीपक कुमार, सुनील भाटिया और फिरोज फरीद अंसारी तथा पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबूराव यादव हैं।

लिंक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना के समक्ष दाखिल आरोपपत्र में कहा गया कि फोन कॉल के अंश के संबंध में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार एक आवाज दाउद की पहचानी गयी है और एक गवाह ने उसकी आवाज और नंबर को पहचाना है।

पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ 6,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है जिसमें आठ लोग न्यायिक हिरासत में हैं, 21 जमानत पर हैं और शेष 10 फरार हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के तहत धोखाधड़ी और साजिश के अपराधों तथा महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

लिंक अदालत ने मामले पर संबंधित न्यायाधीश के सामने विचार के लिए कल की तारीख मुकर्रर की। सीएफएसएल रिपोर्ट क्रिकेटरों और सट्टेबाजों द्वारा अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों को लेकर किये गये फोन कॉल से जुड़ी है।

इसमें कहा गया है कि वे दाऊद के सहयोगी जावेद चुटानी और सलमान नामक शख्स से भी बात कर रहे थे। सलमान अब पाकिस्तान में है। चुटानी और सलमान मामले में आरोपी हैं।

इस बीच पुलिस ने श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 19 अन्य को दी गयी जमानत को रद्द करने के लिए अदालत में आवेदन दाखिल किया। आरोपपत्र में अन्य आरोपियों में जावेद चूटानी, सलमान, मनोज गुद्देवार, अमित कुमार, जीजू जनार्दन, चंद्रेश पटेल, रमाकांत अग्रवाल, राकेश, किरण डोले, मोहम्मद याहिया, मनन, अजय गोयल, लव गर्ग, अमित गुप्ता, भूपेंद्र नागर, सुनील सक्सेना, सैयद दुरेज अहमद, विकास चौधरी, विनोद शर्मा, नितिन जैन, अभिषेक शुक्ला और जितेंद्र जैन हैं।

पुलिस ने 16 मई को राजस्थान रॉयल्स के श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण को धोखाधड़ी तथा साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 16:22

comments powered by Disqus