इस्तीफा दें बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन: सहारा प्रमुख

इस्तीफा दें बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन: सहारा प्रमुख

इस्तीफा दें बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन: सहारा प्रमुखज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख एन. श्रीनिवासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्पॉट फिक्सिंग विवाद में पहले तो घेरे में आई चेन्नई सुपरकिंग्स को तुरंत ही आईपीएल से हटा देना चाहिए और नैतिकता के आधार पर उन्हें खुद भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ज़ी मीडिया पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सहारा प्रमुख ने बीसीसीआई पर सहारा के साथ धोखा और वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया।

श्रीनिवासन के खेल में हितों के टकराव पर सवाल उठाते हुए रॉय ने कहा कि फ्रेंचाइजी के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आने के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स का करार तुरंत खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि कोई फ्रेंचाइजी सट्टेबाजी में शामिल है तो उसका अनुबंध तुरंत समाप्त कर देना चाहिए। यदि कोई मालिक सट्टेबाजी में लिप्त है तो यह गलत है।’ उन्होंने कहा, `बीसीसीआई से हम किसी भी सूरत में नहीं जुड़ेंगे। हमने बहुत अन्याय सहा है। बीसीसीआई से कोई मनाने भी आएगा तब भी हम नहीं जाएंगे।`

रॉय ने कहा, ‘जो भी लोग खेल संस्थाओं, राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) में हैं उन्हें पाक साफ होना चाहिए। नियम बनाया जाना चाहिए कि एनएसएफ के प्रमुख खिलाड़ी होने चाहिए।’ सहारा प्रमुख ने इसके साथ ही कहा कि जब तक श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर आसीन हैं तब तक सहारा समूह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजन नहीं करेगा। बीसीसीआई में बिखराव है, एकजुटता नहीं है। कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

रॉय ने कहा, ‘यह अनुचित, दुखद, परेशान करने वाला और घिनौना है। जब तक शशांक मनोहर थे तब तक हमारे उनसे (बीसीसीआई) बहुत अच्छे रिश्ते रहे। लेकिन इसके बाद सब कुछ बेकार हो गया।’ रॉय पुणे वारियर्स फ्रेंचाइजी के मालिक हैं जिसने बीसीसीआई से वित्तीय मसलों के कारण आईपीएल से हटने का फैसला किया है। रॉय ने कहा कि बीसीसीआई ने सहारा से धोखा और वादाखिलाफी किया है। बीसीसीआई ने हमसे 94 मैच का वादा किया था जिसे बाद में घटा दिया गया।

First Published: Friday, May 24, 2013, 22:55

comments powered by Disqus