Last Updated: Friday, May 24, 2013, 00:02
मुम्बई : मुम्बई और दिल्ली पुलिस के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी आईपीएल सट्टेबाजी की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने पहले यहां तलाशी ली। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘गुप्त सूचना के आधार पर मुम्बई और अहमदाबाद से आई ईडी टीमों ने 21 मई को मुम्बई में तीन स्थानों की तलाशी ली।’
अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान हैदराबाद के सट्टेबाजों के लिए काम करने वाले कथित एजेंट वैभव के परिसरों की भी तलाशी ली गयी। वहां से कोड नाम और आंकड़े वाली पुस्तकें मिली और सट्टा लगाने वाली पर्चियां बरामद हुईं। ऐसा संदेह है कि इन गिरोहों के माध्यम से करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जाता था।
हालांकि अधिकारी ने कहा कि ईडी को अबतक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे इन गिरोहों का वर्तमान स्पॉट फिक्सिंग घोटाले से किसी संबंध का पता चलता हो। लेकिन अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।’ एजेंसी ने अब तक तीन व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 00:02