उनादकट ने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय जहीर को दिया

उनादकट ने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय जहीर को दिया

नई दिल्ली : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास भले ही कोई गेंदबाजी कोच नहीं है लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का मानना है कि चोट के कारण आईपीएल छह में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाने वाले जहीर खान यह भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। उनादकट ने शुक्रवार रात यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट लिये और इसका श्रेय जहीर को भी दिया जो समय समय पर उन्हें महत्वपूर्ण सलाह देते रहते हैं।

उनादकट ने मैच के संवाददाताओं से कहा, ‘जहीर भाई मुझे लगातार गाइड करते रहे हैं। उनकी सलाह काफी काम आ रही है। हमारी टीम में आर पी सिंह, जहीर भाई और रामपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज हैं तथा युवा गेंदबाजों को उनकी सलाह का फायदा मिल रहा है। अब भी कुछ एरिया है जिनमें सुधार की जरूरत है।’

बेंगलूर ने यह मैच चार रन के करीबी अंतर से जीता। दिल्ली को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी लेकिन उनादकट ने इस ओवर में केवल 14 रन दिये। उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे पहले तीन अच्छे ओवर किये थे इसलिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था। मुझे लगा कि हमें यह मैच जीतना चाहिए क्योंकि पिछले दो मैच में हम करीबी अंतर से हार गये थे। मैंने एक बार में केवल एक गेंद के बारे में सोचा तथा अपनी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की।’

उनादकट ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कप्तान और कोच ने मुझ पर भरोसा दिखाया। यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था। हमें यह हर हाल में जीतना था और मैं वास्तव में इसमें योगदान देकर खुश हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 15:46

comments powered by Disqus