उमेश यादव ने फैशन डिजाइनर तानिया से की सगाई- Umesh Yadav gets engaged to Delhi based fashion designer

उमेश यादव ने फैशन डिजाइनर तानिया से की सगाई

उमेश यादव ने फैशन डिजाइनर तानिया से की सगाई नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भारत और दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सोमवार को नागपुर में दिल्ली स्थित फैशन डिजाइनर तानिया वाधवा के साथ औपचारिक सगाई की।

डेयरडेविल्स टीम के महत्वपूर्ण सदस्य उमेश बेंगलुरु में टीम के अभ्‍यास सत्र से एक दिन की छुट्टी लेकर सगाई के लिए घर पहुंचे थे। यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज आईपीएल समाप्त होने के बाद 29 मई को तानिया से शादी करेगा। उमेश ने सगाई समारोह के बाद कहा कि हम दिल्ली में मिले थे और इसके बाद हमारी दोस्ती बढ़ती गई। मैंने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। हमने एक साल तक एक दूसरे को समझने और दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी का फैसला किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 22:48

comments powered by Disqus