Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 12:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: एन श्रीनिवासन ने दावा किया कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में एंटी साउथ इंडियन लॉबी का शिकार हुआ है। उन लोगों ने मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा है।
श्रीनिवासन ने जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमनियम स्वामी के ट्वीट का जवाब देते हुए दवा किया कि बीसीसीआई में नॉर्थ इंडियन लॉबी ने साउथ इंडियन को निशाना बनाया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, रहस्य खुल गया है, साउथ इंडियन के खिलाफ यह एक साजिश है।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मनियप्पन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद हटने के लिए मजबूर किया गया था।
उन्होंने कहा, गुरूनाथ के खिलाफ लगा आरोप गलत साबित होगा। मुझे भरोसा और विश्वास है वह निर्दोष साबित होगा।
First Published: Saturday, June 8, 2013, 11:53