‘ऑपरेशन क्लिन अप’ से IPL की ‘गंदगी’ की सफाई

‘ऑपरेशन क्लिन अप’ से IPL की ‘गंदगी’ की सफाई

‘ऑपरेशन क्लिन अप’  से IPL की ‘गंदगी’ की सफाई नई दिल्ली : बीसीसीआई के अंतरिम कार्यसमूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने आईपीएल में विवादों से निजात पाने के लिए सोमवार को निम्न 12 बिंदुओं के ‘आपरेशन क्लीन अप’ की घोषणा की।

1 . अश्लीलता खत्म की जायेगी। चीयरलीडर्स नहीं, मैचों के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये पार्टी भी नहीं।

2 . खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों के लिये सख्त आचार संहिता।

3 . खिलाड़ियों के डगआउट और ड्रेसिंग रूम में गतिविधियों पर पाबंदी। अब टीम मालिक मैचों के दौरान खिलाड़ियों के डगआउट और ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकेंगे।

4 . सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बीसीसीआई को अपने टेलिफोन नंबर देंगे।

5 . टीम होटलों और मैदानों पर एसीएसयू अधिकारी पर्याप्त संख्या में मौजूद होंगे।

6 . मैचों के दौरान मैदानों में मोबाइल जैमर का इस्तेमाल होगा।

7 . अधिक सुझावों के साथ विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिये कप्तानों की बैठक होगी।

8 . कोई भी राष्ट्रीय चयनकर्ता किसी भी पद पर किसी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ेगा।

9 . सभी खिलाड़ियों को किसी भी व्यक्ति या संगठन के साथ हुए हर वित्तीय लेनदेन का खुलासा करना होगा।

10 . फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के पारिश्रमिक और आनुबांधिक दायित्वों के बारे में सारी जानकारी देनी होगी।

11 . अब खिलाड़ी ईयरप्लग और माइक्रोफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

12 . जल्दी ही बनाई जायेगी सुरक्षा नियंत्रण नीति। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 17:59

comments powered by Disqus