Last Updated: Friday, May 17, 2013, 22:16

हैदराबाद : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि कठिन हालात शीर्ष टीमों के जज्बे की परीक्षा है और वह उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाड़ी स्पाट फिक्सिंग के आरोप में एस. श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों की गिरफ्तारी से उत्पन्न हुए मौजूदा संकट से उबर जाएंगे।
40 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल मैच के टास के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि कठिन हालात टीम को प्रेरित करते हैं। हम बतौर समूह एकजुट हो रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं।’
यह पूछने पर कि यह कितना मुश्किल रहा है तो उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ मेरे लिये ही नहीं बल्कि क्रिकेट का खेल देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिये बहुत मुश्किल है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 22:16