Last Updated: Monday, April 22, 2013, 14:36

मोहाली : खराब फार्म से जूझ रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने संकेत दिया कि आईपीएल के अगले मैच में कप्तानी में बदलाव हो सकता है।
पंजाब ने रविवार रात पुणे वारियर्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराया लेकिन गिलक्रिस्ट का खराब फार्म जारी रहा।
जीत के बाद उन्होंने कहा,‘मैने रन नहीं बनाये हैं और आरोन फिंच का कैच छोड़ा जिससे हम मैच हार सकते थे। यह अच्छा प्रदर्शन नहीं है। जब हम अगले मैच के लिये टीम चुनेंगे तो देखना होगा। अच्छी बात यह है कि युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके नतीजा हमारे पक्ष में दिया।’
आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श दो दिन पहले टीम से जुड़े हैं और उनकी उपलब्धता से पारी की शुरुआत के विकल्प बढ गए हैं।
गिलक्रिस्ट ने कहा,‘हमारे पास विकल्प बढ गए हैं। डेविड मिलर अच्छा खेल रहा है और शॉन भी आ गया है। कुछ कमजोरियां भी है, जैसे मैने रन नहीं बनाये हैं।’
उन्होंने युवा बल्लेबाज मनदीप सिंह की तारीफ की जिसने निर्णायक क्षणों में संयम खोये बिना उपयोगी पारी खेली। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 14:36