किसी ने इस्तीफे के लिए नहीं कहा : श्रीनिवासन

किसी ने इस्तीफे के लिए नहीं कहा : श्रीनिवासन

किसी ने इस्तीफे के लिए नहीं कहा : श्रीनिवासनचेन्नई : बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने भले ही अपने पद से किनारा कर लिया हो लेकिन बोर्ड की आपात कार्यकारी समिति की बैठक के बाद भी वह ‘अड़ियल व्यक्ति’ ही बने रहे। उन्होंने जोर दिया कि आज यहां चर्चा के दौरान एक भी सदस्य ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा।

संयमित श्रीनिवासन ने बैठक के बाद कहा, ‘चर्चाओं के बाद, मैंने घोषणा की कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मैं अपना पद नहीं छोडूंगा। बोर्ड का काम चलता रहेगा, इसलिए इस दौरान बोर्ड ने जगमोहन डालमिया को इनकी देखभाल करने के लिए कहा।’ यह पूछने पर कि बोर्ड के किसी सदस्य ने उनसे पद से हटने के लिए कहा तो श्रीनिवासन ने कहा, ‘नहीं, किसी ने भी नहीं।’

श्रीनिवासान के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तारी के बाद उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह आज बैठक के दौरान पद से इस्तीफा दे देंगे। श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है। लेकिन आज बैठक में श्रीनिवासन ने महज पद से किनारा किया और बीसीसीआई की दिन प्रतिदिन की जिम्मेदारी डालमिया को सौंप दी गयी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 19:48

comments powered by Disqus