Last Updated: Monday, May 27, 2013, 20:15

नई दिल्ली : आईपीएल के छठे चरण में फार्म हासिल कर शानदार प्रदर्शन करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इसका श्रेय पूर्व स्पिन जोड़ीदार अनिल कुंबले को दिया। हरभजन 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे, उन्होंने आज यहां प्रेट्र को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘आईपीएल छह में मुंबई इंडियंस की शानदार जीत में महत्वपूर्ण योगदान कर गर्व महसूस कर रहा हूं और अनिल भाई को इसका श्रेय जाता है। टीम सलाहकार के तौर पर उन्होंने मुझे अपनी पुरानी फार्म हासिल करने में मदद की, वह मुझे महत्वपूर्ण चीजें बताते थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनिल भाई ने 2008 में संन्यास ले लिया था, हमने क्रिकेट पर चर्चा के लिये इतना समय कभी व्यतीत नहीं किया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं ऐसी चीजें क्यों करने की कोशिश कर रहा हूं जिन्हें मैं नैसर्गिकता से नहीं कर सकता। ’’ हरभजन ने कहा, ‘‘उन्होंने :कुंबले: ने मुझे बताया कि मेरी ताकत उछाल है, जिसमें मैं पिच से हासिल कर गेंदों में इस्तेमाल करता हूं। तेज गेंद फेंकने की कोशिश के बजाय मैंने फ्लाइट करने पर ध्यान दिया जो कामयाब हुआ। ’’
हरभजन ने कहा, ‘‘संतोषजनक चीज यही रही कि मैंने पावरप्ले में काफी ओवर फेंके, जिससे मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई। टी20 में सिर्फ रन रोकना ही अच्छा नहीं है क्योंकि आपको विकेट चटकाने होते हैं। टूर्नामेंट के दौरान मुझे हमेशा ही लगा कि मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान फार्म में था। ’’ उन्होंने सिर्फ विकेट ही नहीं चटकाये बल्कि शीर्ष 10 गेंदबाजों में उनका इकोनोमी रेट भी 6.51 रहा।
हरभजन को पूरा भरोसा था कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे। यह गेंदबाज 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट के करीब है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वापसी करने का विश्वास है। मेरे अंदर अभी काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बचा है। इस प्रदर्शन से मैं अपने आलोचकों को साबित करने में सफल रहा, जिन्होंने मुझे चुका हुआ लिख दिया था। मैंने सिर्फ अपनी गेंद को बात कहने दी और मेरे प्रदर्शन से सब बयां हो जाता है। उम्मीद है कि इन आलोचकों के पास अब करने के लिये बेहतर चीजें होंगी। ’’ मुंबई इंडियंस के लिये अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन :जिसने मुंबई इंडियंस को महत्वपूर्ण मैच दिलाये हैं: के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सफलता का राज पांच गेंदबाजों से खेलना है। ’’
हरभजन ने कहा, ‘‘मैं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये जाता था और मिच :मिशेल जानसन: आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते, इसके बाद तीन गेंदबाज आते। टूर्नामेंट के दौरान जब हम चार या पांच विकेट खो चुके होते, तब भी हम 140 से 160 रन बनाने में सफल रहे। ’’ वह सचिन तेंदुलकर के काफी करीब हैं और हमेशा ही इस चैम्पियन बल्लेबाज से सलाह लेते हैं।
इस 32 वर्षीय ने कहा, ‘‘सचिन ऐसा खिलाड़ी हैं जिसने कठिन समय में मेरा समर्थन किया है, मुझे जब भी मदद की जरूरत होती है तो उनसे बात करने के लिये दो बार सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। वह मुंबई इंडियंस की सफलता में अहम रहे हैं और उनके आईपीएल से संन्यास की घोषणा के बाद हमें हमेशा उनकी कमी खलेगी। हम सभी जानते हैं कि जब भी हमें उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा हमारे साथ होंगे। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 20:15