Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 23:28

बेंगलूरु: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि वह अनिल कुंबले की ‘मेंटर’ के तौर पर सेवाएं नहीं मिलने से नाखुश हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों को जो कुछ सिखाया है उससे वह गुरुवार को आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं।
कोहली ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि हमें कुंबले की सेवाओं की कमी खलेगी लेकिन सौभाग्य से हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें उन्होंने सीख दी है और वे आत्मविश्वास से भरे हैं। हम इसका फायदा उठाने के लिये तैयार हैं। कुंबले अब मुंबई इंडियन्स से जुड़ गए हैं। कोहली ने कहा कि वह कुंबले का मैदान पर शत प्रतिशत देने और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने के तरीके के कायल थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 23:28