कोलकाता के प्रशंसक ज्यादा वफादार : गंभीर

कोलकाता के प्रशंसक ज्यादा वफादार : गंभीर

कोलकाता के प्रशंसक ज्यादा वफादार : गंभीरकोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि उनके केकेआर समर्थन उनकी पिछली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रशंसकों से अधिक वफादार है।

गंभीर ने कल आईपीएल के पहले मैच में डेयरडेविल्स को हराने के बाद कहा, ‘मैंने तीन साल दिल्ली के लिए खेला लेकिन मुझे लगता है कि वे उतने वफादार नहीं थे, जितने कोलकातावासी केकेआर के लिए हैं।’ ईडन गार्डन पर कल जमा 67000 दर्शक केकेआर की जर्सी के बैंगनी रंग में रंगे हुए थे। मैदान पर खचाखच भरे दर्शकों को मेजबान टीम ने निराश नहीं किया और दिल्ली पर छह विकेट से जीत दर्ज की।

गंभीर ने कहा, ‘भीड़ एक टीम के लिए फायदेमंद होती है तो विरोधी का दिल भी तोड़ सकती है। मैदान पर उतरते ही जब 70000 दर्शक आपका समर्थन कर रहे हों तो बहुत अच्छा लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं घरेलू मैदान पर खेलने के फायदे में विश्वास नहीं करता। बात अच्छा क्रिकेट खेलने की है। हम ड्रेसिंग रूम में विकेट पर बात नहीं करते।’ उन्होंने 42 रन की अपनी पारी के बारे में कहा कि उन्हें हमेशा से आक्रामक खेलना पसंद रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से आक्रामक खेलता रहा हूं, प्रारूप चाहे जो भी हो मैं ऐसा नहीं खेलना चाहता कि विकेट बचाना ही लक्ष्य हो।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 12:12

comments powered by Disqus