Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 20:28

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। तीन बार सेमीफाइनल (2008, 2009, और 2012) तक का सफर करने के बाद भी दिल्ली एक भी फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है। दिल्ली का सबसे खराब प्रदर्शन वर्ष 2011 में देखने को मिला था, जहां दिल्ली को सबसे अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ा था और उसे 14 में से चार मैचों में ही जीत नसीब हुई थी।
इस बार माहेला जयवर्धने का दिल्ली का नया कप्तान बनाया गया है। दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है उसकी शुरुआती बल्लेबाजी लाइनअप। शीर्षक्रम में उसके पास डेविड वार्नर, वीरेंद्र सहवाग, माहेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, गेंदबाजी में मोर्ने मोर्कल, वरुण आरोन, उमेश यादव जैस नाम हैं। दिल्ली को केविन पीटरसन, जेसी राइडर की कमी जरुर खलेगी। जोहान बोथा और जेसी राइडर, जीवन मेंडिस टीम के नए सदस्य हैं।
टीम : अजित अगरकर, आंद्रे रसेल, अरिष्ठ सिंघवी, आशीष नेहरा, सीएम गौतम, डेविड वार्नर, गुलाम बोधी, इरफान पठान, जीवन मेंडिस, जोहान बोथा, केदार जाधव, केविन पीटरसन, माहेला जयवर्धने, मनप्रीत जुनेजा, मोर्ने मोर्कल, नमन ओझा, पवन नेगी, रूएल्फ वान दर मर्वे, रोएस्टन डियास, सिद्धार्थ कौल, सुरजीत नायक, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, उनमुक्त चंद, वरुण आरोन, वेणुगोपाल राव, वीरेंद्र सहवाग, योगेश नागर। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:28