क्रिकेट अब भद्रजनों का खेल नहीं रहा: शिवसेना

क्रिकेट अब भद्रजनों का खेल नहीं रहा: शिवसेना

मुंबई : शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे से पता चल गया है कि क्रिकेट अब भद्रजनों का खेल नहीं रह गया है बल्कि सट्टेबाजी का गढ़ बन गया है जिससे एक पीढ़ी तबाह हो रही है।

शिवसेना ने कहा,‘आईपीएल से भले ही कई नये खिलाड़ियों को दौलत और शोहरत मिली हो लेकिन इससे सट्टेबाजी और सेक्स रैकेट के लिये नयी विंडो खुल गई है। क्रिकेट के कौरव पूरी पीढी को तबाह कर रहे हैं।’

इसने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘क्रिकेट अब भद्रजनों का खेल नहीं रह गया है और इसका देशभक्ति से कोई सरोकार नहीं है।’ स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना ने कहा,‘ये खिलाड़ी देश के लिये नहीं बल्कि प्रायोजकों और बड़े व्यावसायिक समूहों के लिये खेलता है। आईपीएल में सट्टेबाजों की जमात है और अब एक पूरी पीढी इससे तबाह हो रही है।’

पार्टी ने कहा,‘शरद पवार से लेकर राजीव शुक्ला तक राजनीतिज्ञों ने क्रिकेट के व्यवसाय की कमान संभाल रखी है। आईपीएल के प्रमुख कांग्रेस के राजीव शुक्ला है जो अपनी जिम्मेदारी से आसानी से नहीं बच सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 15:59

comments powered by Disqus