क्रिकेट के सट्टेबाजी अड्डे पर छापा, 12 गिरफ्तार

क्रिकेट के सट्टेबाजी अड्डे पर छापा, 12 गिरफ्तार

यवतमाल (महाराष्ट्र) : पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर सट्टेबाजी के आरोप में 12 सट्टाबाजों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो लाख रुपये की कीमत का सामान बरामद किया है।

वानी पुलिस थाना अधिकारी सुधाकर अम्भोरे ने बताया कि विरानी टॉकीज में सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर कल रात अचानक छापा मारा गया और वहां से 6900 रुपये नकद के अलावा 1.85 लाख रुपये की कीमत के सामान बरामद किए गए। घटनास्थल से 43 मोबाइल फोनों से भरी एक अटैची, दो कूलर, एक टीवी सेट, एक प्रिंटर, लैपटॉप, ‘मटका’ (जुआ) सामग्री और अन्य सामान मिले। एक स्‍थानीय अदालत ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 16:35

comments powered by Disqus