Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 09:17

कोलकाता: क्रिकेट सट्टेबाजी के गिरोह में कथित तौर पर शामिल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता के उलटादंगा इलाके से इन लोगों को पकड़ा गया। कोलकाता पुलिस के एक संयुक्त दल ने देर शाम इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया।
श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स टीम के दो और खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने गत सप्ताह मुंबई में आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरप्तार किया था। उसके बाद से कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसी मामले में कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 09:17