खराब फार्म से विचलित नहीं हैं गिलक्रिस्ट--Gilchrist not `shattered` by poor form

खराब फार्म से विचलित नहीं हैं गिलक्रिस्ट

खराब फार्म से विचलित नहीं हैं गिलक्रिस्टकोलकाता : बतौर बल्लेबाज लगातार नाकाम रहने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट खराब फार्म से चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनके लिये यह जीवन मरण का सवाल नहीं है।

गिलक्रिस्ट ने कल कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ मैने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मैं उस तरह से नहीं खेल पा रहा हूं, जैसे खेला करता था। मैं यह समझता हूं।’’ उसने कहा ,‘‘ लेकिन मैं दुखी नहीं हूं। मैं खेल रहा हूं और इसका मजा ले रहा हूं। मेरे लिये यह जिंदगी और मौत का सवाल नहीं है। यह थोड़ी परिपक्वता की बात है।’’ आठ मैचों में सिर्फ 94 रन बना सके गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह बतौर बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘मैने इस बार पहले से भी ज्यादा तैयारी की थी। अच्छी पारी खेलना अहम है। बीस रन बनाकर निश्चित तौर पर किसी को भी निराशा होगी। एक बल्लेबाज के रूप में आप कभी खुश नहीं होंगे। मैं टीम के लिये योगदान देने की कोशिश करूंगा।’’ कल के मैच के बारे में गिलक्रिस्ट ने कहा कि ईयोन मोर्गन ने उनसे मैच छीन लिया जिसने 26 गेंद में 42 रन बनाये।

उन्होंने कहा,‘‘ जाक कैलिस और मानविंदर बिस्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मोर्गन ने हमसे मैच छीन लिया।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 13:46

comments powered by Disqus