Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 15:10

चेन्नई : दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से उत्साहित पुणे वारियर्स के बल्लेबाज रास टेलर ने अपने साथियों को आत्म मुग्धता से बचने की ताकीद करते हुए आने वाली कड़ी चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहने के लिये कहा है।
टेलर ने कहा,‘यह लंबा टूर्नामेंट है और हम आत्म मुग्ध नहीं होना चाहते। हम इस पल का मजा लेकर अगले मैच के लिये तैयार होंगे। हर चुनौती कठिन है।’
यह पूछने पर कि अन्य विदेशी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से क्या उन पर दबाव बन गया है, टेलर ने कहा, ‘हां, एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आप पर हमेशा दबाव रहता है क्योंकि एक मैच में चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। स्टीवन स्मिथ ने कल पहला मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। ल्यूक राइट और कई दूसरों को यह मौका नहीं मिल सका है। हम चाहते हैं कि उन्हें भी मौका मिले।’
उन्होंने कहा,‘यह दबाव अच्छी बात है। इससे टीम के प्रतिस्पर्धी होने का पता चलता है और यह टीम के लिये अच्छी बात है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 15:10