गंभीर पर से दबाव हटाने का समय: बिस्ला--Time to take some pressure off Gambhir: Bisla

गंभीर पर से दबाव हटाने का समय: बिस्ला

गंभीर पर से दबाव हटाने का समय: बिस्लाकोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला ने खराब फार्म से जूझ रहे टीम के सभी बल्लेबाजों से एकजुट होकर कप्तान गौतम गंभीर पर से दबाव कम करने की अपील की है।

बिस्ला ने कहा ,‘‘ एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर हमने गंभीर पर काफी दबाव बना दिया है। हम टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं।’’ केकेआर अगले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगा।

बिस्ला ने कहा,‘‘टूर्नामेंट के बाकी मैचों में यदि दूसरे बल्लेबाज फार्म में लौटते हैं तो गंभीर उन्मुक्त होकर खेल सकता है।’’ केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स का जब सामना होगा तो पिछले साल के फाइनल की यादें ताजा हो जायेगी जब बिस्ला ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाई थी।

बिस्ला ने हालांकि कहा कि यह उपलब्धि अतीत की बात है। उन्होंने कहा,‘‘ वह पिछले साल की बात है लेकिन अब नया सत्र है। देखते हैं कि रविवार को क्या होता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 13:40

comments powered by Disqus