Last Updated: Friday, May 17, 2013, 22:12

नई दल्ली : दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जिस वक्त क्रिकेटर एस श्रीसंत और उसके दोस्त जीजू को गिरफ्तार किया गया उस वक्त उनके साथ लड़कियां भी थीं ।
पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘श्रीसंत और जीजू के साथ लड़कियां मौजूद थीं । हमारे पास अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी सूचनाएं हैं ।’ यह सवाल किए जाने पर कि क्या क्रिकेट में लड़कियों का लालच भी दिया जाता है, इस पर आयुक्त ने कहा कि यह एक खुला राज है और यह सभी बड़े खेलों का हिस्सा है ।
आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कल श्रीसंत सहित तीन क्रिकेटरों और 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था । बहरहाल, आरोपियों के वकीलों ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से इंकार किया है । (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 22:12