Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 15:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने ट्विट कर कहा है कि कुछ `कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।`
साक्षी ने बिंदास अंदाज दिखाते हुए ट्विटर पर लिखा, क्या हम सबने सिया और डेविड गुएटा का नया गाना `टाइटेनियम` सुना है। जिसने नहीं सुना वह उसे सुनो प्लीज...।
यही नहीं, उन्होंने हिंदी गानों को भी प्रमोट करते हुए लिखा है सभी हिंदी सॉन्ग लवर्स के लिए, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
जाहिर सी बात है कि साक्षी का यह ट्विट उस मसले पर आया है जब वह आईपीएल में एक मैच के साथ अभिनेता विंदू दारा सिंह के साथ नजर आई थी। विंदू की गिरफ्तारी के बाद यह बात भी कही जा रही है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनसे पूछताछ हो सकती है।
First Published: Thursday, May 23, 2013, 13:18