Last Updated: Friday, April 12, 2013, 09:32

बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिस गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी से पस्त होने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने उनसे मैच छीन लिया और टीम की कोई भी योजना काम नहीं आई। गेल की 50 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत बेंगलूर की टीम ने यहां केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया।
गंभीर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी योजनाएं होती हैं और हमें उन्हीं के अनुसार आगे बढना होता है। अगर पहली योजना काम नहीं करती दो दूसरी योजना काम करती है। लेकिन कई बार आपकी कोई योजना काम नहीं करती क्योंकि गेल लाजवाब खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि शुरूआत में सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 09:32