Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 22:00

बेंगलूर : वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार अप्रैल को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के पहले मैच से पूर्व मंगलवार को आधे घंटे तक दूधिया रोशनी में अभ्यास किया।
कल देर रात पहुंचने के बाद गेल और दिलशान ने आरसीबी की ओर से पहले नेट अभ्यास में हिस्सा लिया। दोनों ने अभ्यास के दौरान गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया।
चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़े पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भी गेंदबाजी अभ्यास किया। न्यूजीलैंड का यह स्पिनर सहज और फिट लग रहा था। पिंडली की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज जहीर खान ने हालांकि नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया।
दोपहर में मुंबई इंडियन्स ने अभ्यास किया। कीरोन पोलार्ड और ड्वेन स्मिथ ने नेट्स पर बल्लेबाजी की जबकि सचिन तेंदुलकर, अंबाती रायुडू और रोहित शर्मा ने भी नेट पर समय बिताया।
बल्लेबाजी अभ्यास से पहले मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स के मार्गदर्शन में क्षेत्ररक्षण पर ध्यान दिया।
जयदेव उनादकट, हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा ने मुंबई इंडियन्स के लगभग सभी शीर्ष बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 22:00