Last Updated: Friday, April 5, 2013, 12:02

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि क्रिस गेल पर अत्यधिक निर्भरता से उनकी टीम को कोई परेशानी नहीं है। गेल ने कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मैच में मेजबान को दो रन से जीत दिलाई। पिछले सत्र में बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले गेल ने कल 58 गेंद में 92 रन बनाए जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘क्रिस ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने साबित कर दिया है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज क्यों है। उसने यह भी दिखा दिया कि वह सिर्फ बड़े शाट लगाने के बारे में नहीं सोचता।’ उन्होंने कहा, ‘हम क्रिस पर ज्यादा निर्भर होने से परेशान नहीं हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद ही ऐसा नहीं कहा जा सकता।’ अपने और करुण नायर के विकेट के बारे में कोहली ने कहा कि अंपायरिंग ने टीम की लय तोड़ी।
कोहली ने कहा, ‘मैं गेंद को बखूबी भांप रहा था। मैंने पहले भी कहा कि कुछ फैसले हमारे खिलाफ गए। जब मैं क्रीज पर था तो क्रिस ने मुझसे कहा कि गेंद बहुत घूम रही है। मैंने खुद पर भरोसा किया और अपने शाट खेलने के लिए समय लिया।’ उन्होंने कहा, ‘दो ओवर मैं क्रीज पर रहा, तब तक हमने लय बनाई हुई थी लेकिन मेरे आउट होने के बाद वह बिगड़ गई।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 12:02