Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 08:58

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि घरेलू पिच पर भी उनके गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन करते हुए टीम को नीचा दिखाया। रॉयल चैलेंजर्स को मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों सात विकेट से हार मिली।
मैच के बाद संवाददाताओं से मुखातिब कोहली ने कहा कि बीते कुछ मैचों से हमारी गेंदबाजी स्तरीय नहीं रही है। हमारे गेंदबाज अंतिम ओवरोंके दबाव को झेलने में नाकाम रहे हैं। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने पांच विकेट पर 174 रन बनाए लेकिन किंग्स इलेवन ने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के नाबाद 85 रनों की बदौलत 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बीते कुछ मैचों से उम्मीद के मुताबिक नहीं खेली है, जिसका परिणाम यह रहा है कि उनकी टीम को दूसरे स्थानों पर खेले गए चार मैचों में हार मिली है। कोहली ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करते हुए झिझक नही हो रही है कि हमारी स्थिति छीक नहीं है। हम दबाव में हैं लेकिन हम इससे घबराए नहीं हैं। यही ट्वेंटी-20 क्रिकेट की विशेषता है। दबाव में हम बेहतर खेलते हैं। हम आशा करते हैं कि अगले मैच में हमारा प्रदर्शन सुधरा हुआ होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 08:58