Last Updated: Friday, May 17, 2013, 19:14
नई दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदेला इस अपराध में दो और खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करना चाहते थे। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया, `पूछताछ के दौरान चंदेला ने पुलिस को बताया कि वह छह अप्रैल को सटोरियों से मानेसर के `कंट्री क्लब` में मिले थे। मुलाकात में सटोरियों ने चंदेला से स्पॉट फिक्सिंग के लिए और खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही थी। चंदेला ने सटोरियों को दो खिलाड़ियों के नाम दिए और सटोरियों ने चंदेला से दोनों खिलाड़ियों को एक पार्टी में बुलाने के लिए कहा, जहां वह सौदे का बारे में बात करने वाले थे।`
हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने पार्टी में जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद चंदेला ने अंकित चव्हाण से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात की और चव्हाण इसके लिए राजी हो गए। सूत्र के अनुसार सट्टेबाज जीजू जनार्दनन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत से सीधे सम्पर्क किया और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कही। जीजू क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका है और श्रीसंत का दूर का चचेरा भाई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 19:14