चेन्नई को अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका

चेन्नई को अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका

चेन्नई को अपनी स्थिति मजबूत करने का मौकाचेन्नई : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत के बाद फार्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम कल यहां पुणे वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ आईपीएल छह में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी। आईपीएल के छठे सत्र में अपने अभियान की शुरूआत हार से करने के बाद चेन्नई की टीम ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें कल रात मिली चार विकेट की जीत भी शामिल है।

दूसरी तरफ पुणे की टीम को चार मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा है और उसने एकमात्र जीत राजस्थान रायल्स के खिलाफ दर्ज की। दो बार की चैम्पियन चेन्नई की टीम तीन मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि पुणे वारियर्स नौ टीमों की टी20 लीग में दो अंक के साथ आठवें स्थान पर चल रहे हैं। पुणे की टीम लय हासिल करने के लिए जूझ रही है और ऐसे में सुपरकिंग्स के पास कल एमए चिदंबरम स्टेडियम में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं। शीर्ष पर माइक हसी और मुरली विजय के रूप में टीम के पास मजबूत सलामी जोड़ी मौजूद है और दोनों ही अच्छी लय में हैं। टीम के मध्य क्रम में सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार मौजूद हैं जबकि ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन भी अपने बल्ले का जलवा दिखाने में सक्षम हैं। जडेजा ने कल आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टीम की गेंदबाजी की बात करें तो उसके पास डर्क नानेस और क्रिस मौरिस जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर मौजूद हैं जो विकेट चटकाने के अलावा रन गति रोकने में भी सक्षम हैं। ऐसे में अगर आलराउंडर एल्बी मोर्कल टीम में वापसी करते हैं तो टीम को और मजबूती मिलेगी।

दूसरी तरफ पुणे को अगर जीत दर्ज करनी है तो युवराज सिंह, रोस टेलर, आरोन फिंच और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ियों को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। युवराज से टीम को काफी उम्मीदें हैं लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टेलर भी किसी भी गंेदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं और पुणे की टीम को उनसे भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आगे बढ़कर अगुआई करनी होगी और उनके अच्छे प्रदर्शन से टीम का मनोबल बढ़ेगा। गेंदबाजी में दारोमदार एक बार फिर मार्श, भुवनेश्वर कुमार और अशोक डिंडा के कंधों पर होगा। डिंडा ने हालांकि कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार ओवर में 60 से अधिक रन लुटाए जिससे उनका आत्मविश्वास डिगा होगा। टीम को लेग स्पिनर राहुल शर्मा से भी अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 13:38

comments powered by Disqus