Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 18:45
चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच का रास्ता साफ करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने आज तमिलनाडु सरकार के उस नोटिस पर रोक लगा दी जिसमें यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम के सभी स्टैंडों के लिए स्थिरता प्रमाणपत्र वापस ले लिये गये थे।
न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल और न्यायमूर्ति एन किरुबाकरण की अवकाशकालीन पीठ ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिका में राज्य लोक निर्माण विभाग के नोटिस को चुनौती दी गयी थी। इस पर अदालत ने अंतरिम स्थगन का आदेश दिया।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा सभी नौ स्टैंड को दिये गये स्थिरता प्रमाणपत्र वापस लेने और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा तीन अन्य स्टैंडों की सीलिंग किये जाने से आज के मैच को लेकर सवाल खड़ा हो गया था। इससे पहले आज उच्चतम न्यायालय ने आज के मैच के लिए निगम को स्टेडियम के तीन स्टैंड की सील हटाने का आदेश दिया था जिनमें 12,000 सीट हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 18:45