चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से बाहर किया जाए: मोदी

चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से बाहर किया जाए: मोदी

चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से बाहर किया जाए: मोदीनई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने आज आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से बाहर करने की मांग की।

मयप्पन की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर मोदी ने कहा, ‘‘सीएसके को तत्काल बाहर कर देना चाहिए’’ और नए तरह से नीलामी की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी आईपीएल टीम का मालिक सट्टेबाजी में शामिल पाया जाता है तो कांट्रेक्ट में ऐसा स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उस टीम का समझौता स्वत: खत्म करने का अधिकार है और ऐसा तुरंत किया जाना चाहिए।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 08:54

comments powered by Disqus