चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंसचेन्नई: शुरुआती आईपीएल मुकाबले में करीब से हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को शनिवार को यहां होने वाले ट्वेंटी20 मैच में दो बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। मुंबई की टीम बीती रात रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के करीब थी लेकिन वह अंतिम गेंद तक चले रोमांच मैच में दो रन से हार गयी।

रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली टीम को अब ऐसी टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिसका ट्वेंटी20 लीग में रिकार्ड शानदार है और जिसने दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था।

मुंबई की टीम इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ होगी कि मेजबान टीम का एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में रिकार्ड शानदार है जिसे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये किले की तरह तब्दील कर दिया गया है।

चेन्नई की टीम को एलबी मोर्कल की सेवा नहीं मिलेगी, जो टाइटन्स के लिये राम स्लैम टी20 चैलेंज का फाइनल खेलने के लिये दक्षिण अफ्रीका में हैं।

पहले कुछ मैचों में फाफ डु प्लेसिस की भी नहीं खेल पायेंगे क्योंकि वह चोटिल हैं।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों को घरेलू टीम के चेन्नई में मैच खेलने की अनुमति नहीं दी गयी जिससे नुआन कुलाशेखरा और अकिला धनंजय भी मैदान पर नहीं उतरेंगे।

हालांकि चेन्नई का टूर्नामेंट की नौ टीमों में सबसे संतुलित संयोजन है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले कुछ सत्र में टीम की बेहतरीन अगुवाई की है। उनके मध्यक्रम में सुरेश रैना हैं और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार टेस्ट श्रृंखला के बाद आत्मविशवास बढ़ा हुआ होगा।

विदेशी खिलाड़ियों में माइकल हस्सी और ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी। एस बद्रीनाथ की मौजूदगी की भी अनदेखी नहीं की जा सकती।

जहां तक चेन्नई की गेंदबाजी का संबंध है, उनके पास भारत के नये स्पिनर आर अश्विन और रविंदर जडेजा मौजूद हैं। इन दोनों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके पास स्पिनर शादाब जकाती भी हैं।

तेज गेंदबाजों के दो स्थान के लिये उनके पास बेन हिल्फेन्हास, डर्क नानेस, जेसन होल्डर और बेन लाघलिन के रूप में विदेशी गेंदबाज मौजूद हैं।

मुंबई की टीम चीजें सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिये उत्सुक होगी। सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग जैसे महान क्रिकेटरों से उम्मीद होगी कि वे अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश करेंगे।

मुंबई इंडियंस के पास किसी भी टीम को परखने के लिये ‘आल राउंड’ क्षमता है, लेकिन इसके लिये उन्हें सही संयोजन चुनना होगा। वे वेस्टइंडीज के ‘बिगहिटर’ आल राउंडर किरोन पोलार्ड को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेज सकते हैं।

रोहित शर्मा फार्म हासिल करने और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अपने घरेलू मैदान पर अच्छी फार्म बरकार रखने की उम्मीद लगाये होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 18:50

comments powered by Disqus