चेन्‍नई से मिली हार के लिए गेंदबाज दोषी: संगकारा

चेन्‍नई से मिली हार के लिए गेंदबाज दोषी: संगकारा

चेन्‍नई से मिली हार के लिए गेंदबाज दोषी: संगकाराहैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों बुधवार को मिली करारी हार के लिए गेंदबाजों को दोषी ठहराया। संगकारा ने कहा कि गेंदबाज रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके। बकौल संगकारा, डेल स्टेन ने सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन बाकी के गेंदबाज गेम प्लान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। हमें अधिक से अधिक यार्करों की जरूरत थी लेकिन ऐन मौके पर भी हमारे गेंदबाज शॉट पिच और ओवर पिच गेंदें फेंकते रहे।

उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस के हाथों मिली करारी शिकस्त से बौखलाई दो बार की चैम्पियन सुपर किंग्स ने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के 54वें मुकाबले में सनराइजर्स को 77 रनों से हरा दिया।

सुपर किंग्स ने सनराइजर्स के सामने 224 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स की 13 मैचों में यह 10वीं जीत है जबकि सनराइजर्स को पांचवीं हार मिली है। उसने 12 मैच खेले हैं और सात जीत के साथ 14 अंक लेकर तालिका में पांचवें क्रम पर है लेकिन उसका कुल नेट रन प्रभावित हुआ है।

मैच के बाद संगकारा ने कहा कि वह इस हार को याद नहीं रखना चाहते और अब उनके लिए आगे देखने का वक्त है। संगकारा ने कहा कि हम जानते हैं कि यह बेहद खराब प्रदर्शन है और इसी कारण हम इसे याद नहीं रखना चाहते। हम आगे बढ़ना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 11:43

comments powered by Disqus