Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 15:01

कोलकाता : पिछले साल की तरह प्रदर्शन करने में नाकाम गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को और झटके लगे जब जाक कैलिस और मनोज तिवारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान घायल हो गए।
केकेआर टीम के अधिकारी ने मुंबई से पांच विकेट से मिली हार के बाद कहा, ‘कैलिस के दाहिने घुटने में एक कैच लपकते समय चोट लगी। अगले 24 घंटे में उसके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। तिवारी के दाहिने हाथ में चोट लगी है और उसे तीन से चार टांके आए हैं।’
पहले बल्लेबाजी करके 159 रन बनाने वाली केकेआर को कैलिस की मध्यम तेज गेंदबाजी की कमी खली क्योंकि वह मैदान पर नहीं लौट सके। वहीं अंबाती रायुडू का कैच लपकने के प्रयास में तिवारी के दाहिने हाथ में चोट लगी। वह कुछ सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे। हरफनमौला लक्ष्मीरतन शुक्ला पहले ही 10 दिन के लिए बाहर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 15:01