Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 20:56

कोलकाता : ट्विटर पर जहां लोग महेंद्र सिंह धोनी के ‘सर रविंदर जडेजा’ के मजाक को लेकर अगले ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने आज यहां मैच के बाद कहा कि वह हिन्दी वाले ‘सर’ का उपयोग करते हैं।
धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम वास्तव में इसका मजा ले रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह (जडेजा) ड्रेसिंग रूम में वास्तव में सहज रहे। वह भी इसका मजा लेता है लेकिन हम उसके लिये अंग्रेजी वाला नहीं बल्कि हिन्दी वाले सर (सिर) का उपयोग करते हैं। मुझे नहीं पता कि उसे इसके बारे में पता है।’
अपने कप्तान के मजाक का हिस्सा बनने वाले जडेजा को इससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी हंसते हैं और हर कोई इसका मजा ले रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 20:56