Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 13:54
बैंगलुरू : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने खराब फार्म से जूझ रहे आलराउंडर यूसुफ पठान का आज समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बड़ौदा का यह क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में जल्द ही कुछ विशेष करेगा।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ कल यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर गंभीर ने कहा, ‘‘पठान मैच विजेता है और वह इस टूर्नामेंट में कुछ विशेष करने वाला है। मुझे उस पर काफी भरोसा है और पूरी टीम उसका समर्थन करती है और उसे भी खुद पर विश्वास है। वह जल्द ही कुछ विशेष करेगा।’’ गंभीर ने कहा कि कल होने वाले मैच के लिए अभी अंतिम एकादश का चयन नहीं किया गया है लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी कप्तान के लिए अच्छा विकल्प है क्योंकि पहले मैच और पिछले आईपीएल में उसने शानदार प्रदर्शन किया।
केकेआर के कप्तान ने कहा कि ब्रैंडन मैकुलम फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। इस बीच आरसीबी के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि जहीर खान जल्द ही वापसी कर सकते हैं लेकिन उन्हें इस तेज गेंदबाज की फिटनेस की कोई जानकारी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 21:16