Last Updated: Monday, May 27, 2013, 20:08

कोलकाता : मुंबई इंडियन्स के मालिक मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बच्चों को प्राथमिकता देते हुए न्यूयार्क में अपने बेटे और बेटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने का फैसला किया। ऐसा करने से ये दोनों ईडन गार्डन्स में कल रात आईपीएल फाइनल में मौजूद नहीं रहे जिसमें उनकी टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर खिताब जीता। मुकेश और नीता हालांकि अपनी अनुपस्थिति की भरपाई करते हुए आज शाम स्वदेश लौटेंगे और इसके बाद एल्टामाउंट रोड स्थित अपने आवास पर पूरी टीम के लिए पार्टी देंगे।
कल विशेष तौर पर उस समय नीता की कमी खली जब सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल को अलविदा कहा और खचाखच भरे 67000 दर्शकों की क्षमता वाले ईडन गार्डन में अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और टीम के अन्य सदस्यों के साथ ‘विक्ट्री लैप’ लगाया। सैकड़ों मील दूर न्यूयार्क में बैठे नीता और मुकेश ने टीम के जीत के जश्न में अपनी भूमिका निभाई जब इन दोनों ने टीम के प्रत्येक सदस्य से ड्रेसिंग रूम में बात की।
एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वे अजीब स्थिति में थे क्योंकि न्यूयार्क में आकाश और इशा के दीक्षांत समारोह और आईपीएल फाइनल की तारीख एक ही थी। क्योंकि यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका था इसलिए उन्होंने न्यूयार्क जाने का फैसला किया।’’ खिलाड़ियों ने टीम होटल पहुंचने के बाद सुबह तक पार्टी की। खिलाड़ी इसके बाद दोपहर तक अपने अपने शहरों के लिए रवाना हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 20:08