डालमिया के रात्रिभोज में शरीक हुए श्रीनिवासन

डालमिया के रात्रिभोज में शरीक हुए श्रीनिवासन

डालमिया के रात्रिभोज में शरीक हुए श्रीनिवासन कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की मेजबानी में हुए रात्रभोज में यहां बीसीसीआई अधिकारियों और राज्य इकाइयों के प्रतिनिधियों का संकट में घिरे बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से सामना हुआ।

सूत्रों ने बताया कि डिनर में हिस्सा लेने वाले बीसीसीआई के अधिकारी फिलहाल नेतृत्व में बदलाव के प्रयास के लिए काफी उत्सुक नहीं दिखे।

सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि डिनर में फिलहाल आम सहमति बन गई है कि इस मौके पर श्रीनिवासन को बाहर करने की मांग नहीं की जाए।

श्रीनिवासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

तमिलनाडु के प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल श्रीनिवासन डिनर पार्टी में सबसे पहले आने वाले लोगों में शामिल थे और पता चला है कि उन्होंने इस मुद्दे पर आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और अपने मेजबान डालमिया के साथ बात की। इस बीच हाथ में भारत के झंडे पकड़े हुए लगभग 15 क्रिकेट प्रशंसकों के समूह ने होटल के बाहर श्रीनिवासन के खिलाफ नारे लगाए। प्रशंसकों ने नारे लगाते हुए कहा ‘वंदे मातरम, वापस जाओ श्रीनिवासन, वापस जाओ श्रीनिवासन’।

समूह के अगुआ राकेश सिंह ने कहा, ‘होटल के अंदर साजिश रची जा रही है। हम क्रिकेट प्रेमी हैं और हम खेल को बचाना चाहते हैं।’ पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मदन मित्रा को होटल से बाहर आते हुए देखा गया लेकिन उन्होंने कहा कि वह डालमिया की पार्टी में नहीं गए थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं निजी निमंत्रण के संबंध में यहां आया था। मुझे डालमिया की डिनर पार्टी की कोई जानकारी नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 22:32

comments powered by Disqus