Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 09:32

चेन्नई : पुणे वारियर्स के हाथों सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उलटफेर का सामना करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी उनके लिये हमेशा ही चिंता का विषय रही है।
पुणे वारियर्स ने आरोन फिंच की 67 और स्टीवन स्मिथ की 39 रन की आक्रामक पारी से पांच विकेट पर 159 रन बनाये। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी और 24 रन से हार गयी।
भारतीय टीम के कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमने पहले कुछ ओवरों में काफी रन गंवा दिये और डेथ ओवरों की गेंदबाजी हमारे लिये हमेशा चिंता का विषय रही है।’
उन्होंने कहा, ‘हम बल्लेबाजी में पहले छह ओवरों में फायदा नहीं उठा सके। ऐसी पिच पर इसका लाभ उठाना महत्वपूर्ण होता है, जहां सात आठ ओवरों के बाद यह धीमी हो जाती है।’
गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘यार्कर सबसे अच्छी चीज है, अगर आप तीन से चार यार्कर डाल लेते हो तो इन्हें हिट करना मुश्किल होता है।’
पुणे वारियर्स के कार्यवाहक कप्तान रास टेलर ने फिंच और ‘मैन आफ द मैच’ स्मिथ की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि इन्होंने मैच की लय तय कर दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 09:32